What is Stock Market

what is stock market – आइये दोस्तो बात करते है। शेयर मार्किट की l शेयर मार्किट क्या है I क्यो है l किस तरह से काम करता है l शेयर मार्किट के क्या फायदे है I और क्या नुकसान है l और आप शेयर बाजार में किस तरह से पैसा इन्वेस्ट कर सकते है l

शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट, इक्विटी मार्केट, कैपिटल मार्केट, फाइनेन्सीयल मार्केट ये सब एक ही मार्केट का अनेक नाम है l

जहाँ पर आप शेयर खरीद या बेच सकते है l शेयर खरीदने का मतलब आप किसी कम्पनी का कुछ प्रतिशत ऑनर शिप खरीद रहे है । अगर उस कम्पनी को प्रॉफिट होता है l तो आपके पास जितना शेयर होगा l उनके हिसाब से प्रॉफिट होगा l तथा अगर कम्पनी को लॉस होता है l तो लॉस भी आपको उसी के अनुसार होगा ।

What is stock market for exmpal

What is stock market
What is stock market

मान लो दोस्तों आपको कोई बिजनेस खोलना है l और आपके पास 100000 रू है l लेकिन वह काफी नहीं है l और आपको बिजनेस करने के लिए 200000 रु कि जरूरत है l आप अपने दोस्त के पास जाते है l और बोलते है l 100000 रु मेरे बिजनेस मे लगाओ और 50% का ऑनर शिप ले लो l अगर फ्यूचर में बिजनेस
में प्रॉफिट होगा l तो 50% -50% हम दोनों लोग बाट लेगे l इस केस में 50% शेयर आप अपने दोस्त को दे दिए l यही सेम चीज बङे तौर पर stock market में भी होती है l फ़र्क सिर्फ इतना है l वहा पर दोस्तों के पास जाने के बजाये पूरी दुनिया के पास जाते है l की आव और मेरी कंपनी में शेयर खरीद लो l

शेयर मार्केट के शुरुआत l

शेयर मार्केट कि शुरुआत आज से लगभग 400 सौ साल पहले हुई थी l 1600 सौ साल पहले के समय पर एक डच ईस्ट इंडिया कंपनी थी l जो कपंनी आज के समय नीदरलेंड के है उस समय जहाज के जरिये आयात और निर्यात करते थे l तो यह कंपनी जहाज भेजती थी l दुसरी देश की खोज करने के लिए l ताकी आयात और निर्यात किया जा सके l खोज करने में हजारो किलोमीटर का सफ़र होता था l बहुत जयादा खर्च होता था l इसलिए बहुत ज्यादा पैसो की आवश्यकता होती थी l और इतना सारा पैसा किसी एक व्यक्ति के पास नहीं होता था l तो ईस्ट इंडिया कपंनी ने ओपनली ऑफर आमलोग को किया l की आव हमारे जहजों में और जाहज पर पैसा लागाओ l जब ये जहाज लम्बा सफ़र तय करके किसी और देश जायगी l और वहाँ से जो भी प्रॉफिट कमा के आयगी l तो आपके लगाये गये पैसे के अनुसार कुछ प्रॉफिट आपको भी दिए जायेगे l

उस समय यह काम बहुत ही रिस्की होता था l क्योकी आधे से तो ज्यादा जहाज तो लौटकर ही नहीं आती थी क्योकी आते वक्त रास्ते गुम हो जाते थी । या रास्ते में आते वक्त लोगो ने लुट लेते थे l तो इन्वेस्टर ने देखा की ये बहुत रिस्की है l और इन्वेस्टर ने सोचा की एक जहाज में पैसा लगाने से अच्छा है l कि अपने पैसो को विभाजित करके अनेको जहाजों पर पैसा लगाया जाय l कोई तो जहाज लौटकर आएगा l और एक जहाज अनेको इन्वेस्टर के पास जाती थी l कही ना कही यही प्रक्रिया शेयर मार्किट का रूप ले लिया l वहाँ जहाजों को ओपनली बीडीग होती थी l जहाँ से जहाज निकलती थी l देखते ही देखते यह प्रक्रीया बहुत ही सक्सेज हो गया l कंपनी को पैसा आसानी से मिल जाता था l और लोगों को पैसा कमाने का एक जरीय मिल गया l आपने इतिहास में जरूर पढ़ा होगा l की ईस्ट इंडिया कंपनी और डच ईस्ट इंडिया कंपनी उस समय कितना अमीर थी l और आज के समय सभी देशो में अपना एक या दो स्टॉक एक्सचेंज है l और हरेक देश स्टॉक मार्किट पर निर्भर बन गयी हैं l

read more

ज्यादा विस्तार पूर्वक जानने के लिए वीडियो देख l

Leave a Comment