primary market and secondary market – stock exchange वह जगह होती है। या वह बिल्डिंग होती है l जहाँ पर कंपनी के शेयर खरीदते तथा बेचते है I इसे दो तरह के मार्किट में विभाजित किया गया है l
primary market and secondary market
(1) primary market तथा (2) secondary market (1 ) primary market -primary market वह जगह है I जहॉ पर company आकर अपना शेयर बेचती है I ये company अपना शेयर का price क्या रखेगी l ये company के ऊपर निभर्र करता है I हलाकि इसमें कुछ रेगुलेशन भी होती है । लेकिन company ज्यादा ऊपर निचे नहीं कर सकती है I क्योकि ये पूरी तरह से demand के ऊपर निर्भर होती है l की company के शेयर के लिए लोग कितना रूपया देने के लिए तैयार है I
For example,
माना किसी company की volum 1 cr है l और वह अपना 1cr का शेयर लोगो में बटना चाहती है l और लोगो में 100 रुपये प्रति शेयर को बटना चाहती है l और लोगो में बहुत demand है l की मैं भी खरीदुंगा यहाँ पर देखा जाये तो लोगो में बहुत demand है l तब जाके कंपनी अपना शेयर महगे price पर बेच सकती है l तो आजकल कंपनी क्या करती है l की एक रेज बना देती है l जिसे minimum price और maximum price के बीच शेयरों का price रखा जाता है l
यहाँ पर ध्यान रखने वाली बात ये है I की हर company को value equal होती है I ये कंपनी के ऊपर निर्भर करता है I वह कंपनी अपना कितना शेयर बनाना चाहती है I
for example
माना की company की valuation 1 cr है I तो company चाहे तो 1 रूपया का 1 cr शेयर्स जारी कर सकती है I तथा वही company की valuation 1cr है I तो company 100 रूपये के price पर 100000 शेयर जारी कर सकती है I देखा जाये तो company शेयर मार्किट में शेयर तो बेचती है I लेकिन कभी भी पूरी तरह से यानि 100 % आपना शेयर नहीं बेचती है I क्योकि company का ऑनर जो है I अपने पास ज्यादा शेयर रखेगा I क्योकि company पर उसकी decision power बनी रहे I
अगर company के ऑनर सारे शेयर बेच देते है I तो जितने भी लोग कंपनी के शेयर ख़रीदेगे वह सभी लोग company के ऑनर बन जायेगे I और कंपनी के हित में अपना decision भी ले सकते है I जिस व्यक्ति के पास company का सबसे ज्यादा शेयर होगा I या 50% से ऊपर होगा वह व्यक्ति company के लिए decision लेगा l इसलिए company के जो founder होते है I हमेशा अपने पास जयादा शेयर रखते है I तथा 50% से ऊपर रखते है I जैसे reliance company कई मालिक मुकेश अंबानी ने अपने पास 50%से ज्यादा शेयर रखे हुए है I
तथा जिनलोगो ने company से शेयर खरीद लिए अब ये लोग अपना शेयर secondary market पर जाकर बेच सकते है I जहॉ पर लोग आपस में ट्रेंडिंग करते है I
secondary market – primary market में company अपना शेयर price सेट कर चुकी थी I लेकिन secondary market में company अपने शेयर price का कुछ नहीं कर सकती है I अब शेयर ऊपर – नीचे अपने आप डिमांड सफ्लाई के अनुसार होता रहेगा I