Vivo X200 Series – अपवाहों के अनुसार इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 9400 chipset का लगा हुआ प्रोसेसर मिलने वाला हैं और इस फ़ोन में आपको बैटरी कैपेसिटी – 6000mAh की होने वाली हैं
Vivo X200 Series Story.
अभी कुछ दिन पहले वीवो ने एक फ़ोन लॉन्च किया था I जिसका नाम – Vivo V40 Series था I यह फ़ोन भी बहुत ही पॉवरफुल स्मार्ट फ़ोन साबित हुआ इस फ़ोन में भी आपको अनेक प्रकार का फ्यूचर मिलने वाले है I अगर आप हाल फिलहाल में कोई भी वीवो कंपनी का फ़ोन ख़रीदना चाहते हैं I तो एक बार इस फ़ोन का भी सभी फ्यूचर चेक करें, अपवाहो के अनुसार पता चला हैं I की वीवो कंपनी ने एक और फ़ोन को लॉन्च करने वाली है I जिसका नाम – Vivo X200 Series होने वाला हैं I यह फ़ोन अभी मार्केट में लॉन्च तो नहीं हुआ हैं I लेकिन इस फ़ोन के कई सारे फ्यूचर लीक हो गए हैं I
Vivo X200 Series Full Specification.
ये सारा जानकारी न्यूज़ और इंटरनेट के माध्यम से ली गई हैं I जैसे इस फ़ोन में आपको पॉवरफुल प्रोसेसर जो की MediaTek Dimensity 9400 chipset के साथ लगा हुआ I यह फ़ोन मिलने वाला है I इस फ़ोन की कैमरा कैपेसिटी की बात करें, तो इस फ़ोन में आपको रियर कैमरा – 50MP का प्राइमरी कैमरा तथा 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। इस फ़ोन की बैटरी कैपेसिटी की बात करें, तो इस फ़ोन में आपको 5000mAh या 6000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद हैं I इस फ़ोन में आपको डिस्प्ले साइज़ – लगभग 6.7 इंच का या 6.8 इंच का मिलने वाला हैं I और इस फ़ोन को धूल मिटी से बचाने के लिए इस फ़ोन में IP68-रेटेड को उपयोग किया गया हैं I और इस फ़ोन में स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें, तो इस फ़ोन में RAM कैपेसिटी – 12GB/16GB तथा इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो इस फ़ोन में 256GB/512GB मिलने वाला हैं I और इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120Hz का होने वाला हैं I
Vivo X200 Series मिली जानकारी के अनुसार इस फ़ोन का प्राइस इंडिया में,
Configuration | Price (Rs) |
---|---|
12GB RAM / 256GB Storage | 63,999 |
16GB RAM / 512GB Storage | 69,999 |
Vivo X200 Series Launch Date.
मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन अक्टूबर (October) महीनें में लॉन्च होने की उम्मीद हैं I