Nothing CMF Phone 1 के बारे में क्या आप जानते है

Nothing CMF Phone 1 के बारे में क्या आप जानते है I यह एक ऐसा फ़ोन है, ज़िसके बैक पैनल में स्क्रू डाला होता है I जिसे आप जब चाहे स्क्रू खोल कर बैक पैनल को हटा सकते है I

Nothing CMF कंपनी यह एक बहुत ही बड़ा ब्रांड है, Nothing CMF कंपनी अपने महगें फ़ोन को लेकर काफी प्रसीद है I यह कंपनी अनेक प्रकार का फ़ोन इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है I अगर आप Nothing CMF कंपनी का नया फ़ोन लेना चाहते है I तो इस बार कंपनी ने अपने यूजर को ध्यान में रखते हुए, एक फ़ोन अमलोग के बजट में लॉन्च करने वाली है I इस फ़ोन का नाम Nothing CMF Phone 1 होने वाला है I यह फ़ोन अपने अजीब फ्यूचर के लिए काफी प्रसीद है I जैसे इस फ़ोन में आपको पीछे की तरफ बैक पैनल में स्क्रू डाला हुआ मिलेगा, आप स्क्रू को हटा कर बैक पैनल की रिमूव कर सकते है I तथा इस फ़ोन में आपको नीचे की तरफ रोटेटिंग नॉब देखने को मिलेगा I

Nothing CMF Phone 1 के बारे में क्या आप जानते है I

Nothing CMF Phone 1 के बारे में क्या आप जानते है
Nothing CMF Phone 1 के बारे में क्या आप जानते है

Nothing CMF Phone 1 Full Specification.

यह फ़ोन सभी फ़ोन से थोड़ा अलग ही प्रकार का दिखता है, तथा इस फ़ोन में आपको अनेक प्रकार का फ्यूचर देखने को मिलेगा I यह पॉवरफुल स्मार्टफोन Android v14 के साथ इंडियन मार्केट में बहुत ही लॉन्च होने वाला है I तो आइये इस फ़ोन के बारे में एक – एक फ्यूचर को विस्तार से जानते है I जैसे – सभी फ़ोन की तरह इस फ़ोन में भी आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है I तथा इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होने वाला है I और इस फ़ोन में पीछे की तरफ कैमरा 50MP + 2MP तथा इस फ़ोन में आगे की तरफ (सेल्फी कैमरा) 16MP का कैमरा दिया गया है I तथा इस फ़ोन में आपको पॉवरफुल प्रोसेसर मिलने वाला है I जिसकी Dimensity – 7300 एनर्जी का दिया गया है I और इस फ़ोन में आपको बैटरी कैपेसिटी 5000mAh का मिलने वाला है I तथा इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है I इस फ़ोन में आपको स्टोरेज कैपेसिटी RAM – 6GB/8GB तथा इंटरनल स्टोरेज – 128GB तक दिया गया है I

Nothing CMF Phone Display.

इस फ़ोन में आपको एक सुन्दर 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है, तथा इस फ़ोन का स्क्रीन रिफ्रेश 120Hz का होने वाला है I और इस फ़ोन में आपको 800 nits टाइप तथा 2000 nits पीक का ब्राइटनेस मिलने वाला है I जो की हर कंडीसन के लिए बेस्ट है I और इस फ़ोन में डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2412 पिक्सेल्स का होने वाला है I और इस फ़ोन का डिस्प्ले रेश्यो 20:9 होने वाला है I

Nothing CMF Phone Camera.

इस फ़ोन में आपको रियर कैमरा पीछे की तरफ दो कैप्सूल की आकर का देखने का मिलेगा, जिसकी कैपेसिटी Rear Camera – 50MP + 2MP का होने वाला है I तथा फ्रंट कैमरा 16MP का होने वाला है I और आप इस कैमरा से – 4K@30fps, 1080p@30fps का वीडियो रेकोंडिंग कर सकते है I और इस फ़ोन में आपको एक पॉवरफुल LED फ़्लैश लाइट मिलने वाला है I जिससे आप नाईट में भी अच्छी वीडियो रेकोंडिंग कर सकते है I

Nothing CMF Phone Battery.

चाहें कोई भी फ़ोन हो लेकिन अगर बैटरी अच्छा नहीं होने के कारण फ़ोन बेकार टाइप का लगने लगता है, इस बात को कंपनी ने ध्यान में रखते हुए I इस फ़ोन में 5000 mAh का बैटरी दिया गया है I तथा इसको जल्दी से चार्ज करने के लिए 33W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है I इस फ़ोन को एक बार चार्ज कर देने पर पुरे दिन भर आप आराम से इस फ़ोन को चला सकते है I

Nothing CMF Phone Ram & Storage.

फ़ोन में ज़्यादा मात्रा में ऐप वीडियो तथा किसी भी प्रकार का फाइल सेव करने के लिए एक फ़ोन में जितनाही ज़्यादा स्टोरेज होता है, उतनाही ज़्यादा फ़ोन बेटर पर्फॉर्मन्स देता है I इस फ़ोन में आपको RAM – 6GB तथा 8GB देखने को मिल सकता है, तथा इस फ़ोन में आपको स्टोरेज कैपेसिटी – 128GB दिया गया है I

Nothing CMF Phone Price & Launch Date.

इंटरनेट के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार इस फ़ोन की प्राइस इंडिया में 20,000 से कम होने वाली है, तथा इस फ़ोन की लॉन्च डेट की बात करे I तो इस फ़ोन की लॉन्च डेट 8 जुलाई (July) की होने की उम्मीद है I

Read Next Phone.

Leave a Comment