What is stock exchange – देखा जाये तो हरेक देश में अपना एक या दो stock exchanges है l तथा भारत में दो सबसे बड़ी stock exchanges है l bombay stock exchanges (BSE) तथा national stock exchanges (NSE)
What is stock exchange
bombay stock exchanges – जिसमे लगभग 5500 कंपनी रजिस्टर्ड है l और
national stock exchanges – जिसमे लगभग 2000 कंपनी रजिस्टर्ड है l
अब ये सारी कपंनी एक साथ स्टॉक एक्सचैंजेस में रजिस्टर्ड है l अगर आपको ऊपर या नीचे स्टॉक मार्किट जा रहा है l इसका अनुमान लगाना है l तो स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड सारी कंपनी का प्राइस ऊपर या निचे जा रहा है l इस चीज को मेजर करने के लिए हमारे लिए एक मेजरमेंट बनाई गई है l वह है nifty और sensex
ज्यादा ज्ञान लेने के लिए wikipedia पर जाये I
What is sensex
sensex 30 – bombay stock exchanges का टॉप 30 कंपनी का एक एवरेज उस सारी 30 कंपनी का शेयर ऊपर जा रहा है l या निचे जा रहा है l एक ग्राफ (chat ) के रूप में देखता है
देखा जाये शुरू में bse ने डिसाइड कर लिया l की इस 30 कंपनी का X शेयर वैल्यू है l आप चाट पर जाकर देख सकते है l की अभी फिलहाल BSE यानि सेंसेक्स 30 की क्या वैल्यू है l
What is nifty
nifty 50 – national stock exchanges टॉप 50 कंपनी का एक एवरेज उस सारी कंपनी का शेयर ऊपर या निचे जा रहा है l nifty 50 का ग्राफ देख कर समझ सकते है l
note(1) – देखा जाये तो bse यानि sensex 1979 ई。में 100 रूपये की वैल्यू से शुरू हुआ था l जो आज 45 साल में लगभग 70000 की वैल्यू पर है l
note (2) – nse की शुरुआत 1966 ई 。में 1000 की वैल्यू पर शुरू हुई थी l आज 28 साल में लगभग 22000 की वैल्यू तक पहुँच गई है l
और जाने स्टॉक मार्किट के बारे में