Nothing Phone 2a Plus full Specification Amazon Flipkart दोनों पर ही मिलेगा और लॉन्च डेट

Nothing Phone 2a Plus – जैसा की आपको बता दू की Nothing अपने पॉवरफुल तथा अजीब तरह का डिज़ाइन वाला स्मार्ट फ़ोन को लेकर काफ़ी प्रसीद हैं I अभी कुछ दिन पहले Nothing ने एक फ़ोन लॉन्च किया था I जो देखने में काफ़ी विचित्र डिज़ाइन का था I इस फ़ोन का नाम शायद Nothing CMF Phone 1 था I इस फ़ोन में आपको पीछे की तरफ़ एक स्क्रू मिल जाता है I ज़िसके जरिए आप उस स्क्रू को खोलकर कर बैक पैनल को रिमूव यानि चेंज कर सकते है I ऐसा अज़ीब फ्यूचर सभी स्मार्ट फ़ोन में उपलब्ध नहीं हैं I नथिंग का कोई भी स्मार्ट फ़ोन ख़रीदना चाहते हैं I तो एक इस फ़ोन के बारे में भी फुल Specification ज़रूर चेक करें, क्योंकि इस फ़ोन में भी बहुत सारे फ्यूचर दिए गए हैं I Nothing कंपनी की तरफ़ से फ़िर एक फ़ोन फ़ोन को लॉन्च किया गया हैं I जिसका नाम – Nothing Phone 2a Plus होने वाला हैं I इस फ़ोन में भी आपको अनेक प्रकार का फ्यूचर मिलने वाला हैं I तो आइये इस फ़ोन के बारे में विस्तार में जानते हैं I

Nothing Phone 2a Plus full Specification.

यह फ़ोन Android v14 के साथ लॉन्च होने वाला हैं I जिसका डिस्प्ले साइज़ – 6.7″ AMOLED का होने वाला हैं I और इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 120Hz का होने वाला हैं I इस फ़ोन में आपको आगे तरफ़ 50MP का पॉवरफुल कैमरा मिलने वाला हैं I और पीछे की तरफ़ 50MP + 50MP डुअल सेटअप के साथ कैमरा मिलने वाला हैं I और इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलने वाली हैं I इस फ़ोन की स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें, तो RAM – 8GB/12GB और इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो 256GB मिलने वाला हैं I और इसमें आपको पॉवरफुल प्रोसेसर मिलने वाला हैं I जो की MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G का दिया गया हैं I कंपनी का कहना हैं I की इस फ़ोन जदि आप एक बार चार्ज कर देते है I तो 22 घंटा तक यूट्यूब चला सकते हैं I और इस फ़ोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 50W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया हैं I कंपनी का कहना हैं I की अगर आप इस फ़ोन को 20 मिनट तक़ चार्ज करते है I तो एक दिन तक़ आराम से इस फ़ोन को चला सकते हैं I

अगर आप इस फ़ोन को फुल चार्ज कर देते है I तो

41.6 hours of voice calls
21.9 hours of watching YouTube
17.8 hours of scrolling Instagram
8.1 hours of gaming

Nothing Phone 2a Plus Display.

इस फ़ोन का डिस्प्ले साइज़ – 6.7 इंच का होने वाला हैं I और इस फ़ोन का Adaptive refresh rate – 120Hz का होने वाला है I और Touch sampling rate – 240Hz का होने वाला हैं I तथा इस फ़ोन में आपको 1300nits का ब्राइटनेस मिलने वाला हैं I और इस फ़ोन में Corning Gorilla Glass 5 मिलने वाला हैं I और Screen-to-body ratio – 91.65% का होने वाला हैं I तथा इसमें Fingerprint Sensor – In-screen optical scanner मिलने वाला हैं I फ़ोन की कुल वज़न – 190g तथा Thickness – 8.5mm और IP rating – IP54 होने वाला हैं I और इस फ़ोन का Resolution – 1084 x 2412 (395 PPI) दिया गया हैं I

Nothing Phone 2a Plus camera.

इस फ़ोन में फ्रंट कैमरा 50MP का तथा रियर कैमरा – 50MP + 50MP डबल सेटअप का साथ मिलने वाला हैं I

Camera TypeSpecificationsDetails
Main CameraResolution: 50 MPSensor: 1/1.57″
Aperture: f/1.88FOV: 84.5°
Sensor Size: 1/1.57″OIS & EIS
Field of View (FOV): 84.5°Auto Focus
Stabilization: OIS & EIS10x Digital Zoom
Digital Zoom: 10x
Ultra-Wide CameraResolution: 50 MPSensor: 1/2.76″
Aperture: f/2.2FOV: 114°
Sensor Size: 1/2.76″
Field of View (FOV): 114°
Front CameraResolution: 50 MPSensor: 1/2.76″
Aperture: f/2.2FOV: 81.2°
Sensor Size: 1/2.76″
Field of View (FOV): 81.2°

Nothing Phone 2a Plus Battery.

इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मिलने वाली हैं I तथा इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 50W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया हैं I इस फ़ोन की बैटरी को 50% चार्ज करने में 21 मिनट का समय लगता है I तथा फुल चार्ज यानि 100% चार्ज करने 56 मिनट का समय लगता हैं I इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक आराम से चला सकते हैं I

Nothing Phone 2a Plus Ram/Storage & Processor.

इस फ़ोन में RAM कैपेसिटी 8GB/12GB मिलने वाला है I तथा स्टोरेज की क्षमता 256GB तक मिलने वाला हैं I और प्रोसेसर – MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G मिलने वाला हैं I

FeatureDetails
Black 8 GB + 256 GB,
Grey 12 GB + 256 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7350 Pro 5G

Nothing Phone 2a Plus Price.

RAM + StoragePrice
8 GB + 256 GB₹27,999.00
12 GB + 256 GB₹29,999.00

Read Next Nothing Phone.

Leave a Comment