Royal Enfield Himalayan 450 Full Specification जल्दी से जानें इंडिया में कब लॉन्च होगा,

Royal Enfield Himalayan 450 – इस बाइक में आपको सिंगल-सिलेंडर मोटर 39.5bhp और 40Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450
Royal Enfield Himalayan 450

इस बाइक में आपको सिंगल-सिलेंडर मोटर 39.5bhp और 40Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अगर आप हाल फिलाहल में कोई भी बाइक ख़रीदना चाहते हैं । तो कुछ दिन इंतजार करें, क्योंकि इंडियन मार्केट में एक बाइक बहुत ही ज़ल्द लॉन्च होने वाली हैं । इस बाइक का नाम – Royal Enfield Himalayan 450 होने वाला हैं । यह बाइक देखने में बहुत ही दमदार हैं । और इस बाइक में आपको अनेक प्रकार का फ्यूचर देखने को मिलेगा, जैसे इस बाइक का तस्बीर देखा जाये तो इस बाइक का जो फ्रंट टायर है । वह पिछले टायर के मुक़ाबले पतला दिया गया हैं । और इस बाइक को आप जब सामने से देखगे, तो इस बाइक जो फ्रंट पोजीशन है । वह थोड़ा पीछे के मुकाबले उठा हुआ यानि ज़्यादा हाइट फील होगा । यह बाइक इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हो चुकी हैं । जैसे – अमेरिका इस बाइक का प्राइस लगभग 5,999USD अमेरिकी डॉलर (5.02 लाख रुपये) है।

Royal Enfield Himalayan 450 Full Specification.

इस बाइक में इंजन की बात करें, तो इस बाइक में – Liquid Cooled, Single Cylinder, 4 Valves, DOHC इंजन मिलने वाला हैं I इस बाइक में टॉर्क देखा जाये तो इस बाइक में – 40 Nm @ 5500 rpm का मिलने वाला है I और इस बाइक फ्रंट ब्रेक – Disc होने वाला हैं I तथा पीछे के साइड भी – Disc होने वाला हैं I और यह बाइक Max Power – 40.02 PS @ 8000 rpm तक जनरेट करेगा I इस बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें, तो – 17L का दिया गया हैं I और इस बाइक में स्टाटिंग की बात करे, तो यह बाइक सिर्फ – Self से स्टार्ट होगा I इस बाइक की माइलेज कैपेसिटी – 30 kmpl इस बाइक में सभी प्रकार का लाइट – LED दिया गया है I जैसे – हेडलाइट और इस बाइक का जो रिग हैं I वह स्कोप टाइप का दिया गया हैं I इस बाइक को आप Bluetooth के जरिए आप अपनी मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं I और इस बाइक में Navigation का भी फ्यूचर दिया गया हैं I और इस बाइक में आपको 6 गियर बॉक्स मिलने वाला हैं I और इस बाइक आपको Dual Channel – ABS मिलने वाला हैं I

ज़्यादा जानें I

FeatureSpecification
Engine TypeLiquid Cooled, Single Cylinder, 4 Valves, DOHC
Displacement452 cc
Max Torque40 Nm @ 5500 rpm
Number of Cylinders1
Cooling SystemLiquid Cooled
Valve Per Cylinder4
StartingSelf Start Only
Fuel SupplyFuel Injection
ClutchWet Multiplate
Gear Box6 Speed
Bore84 mm
Stroke81.5 mm
Emission TypeBS6-2.0
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
USB Charging PortYes
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Seat TypeSplit
Switchable ABSYes
Riding ModesYes
Overall Mileage30 kmpl
Body TypeAdventure Tourer Bikes
Width852 mm
Length2245 mm
Height1316 mm
Fuel Capacity17 L
Saddle Height825 mm
Ground Clearance230 mm
Wheelbase1510 mm
Dry Weight181 kg
Kerb Weight196 kg
Load Carrying Capacity198 kg
HeadlightLED
TaillightLED
Turn Signal LampLED
Front Brake Diameter320 mm
Rear Brake Diameter270 mm
Peak Power40.02 PS @ 8000 rpm
Drive TypeChain Drive
TransmissionManual
Suspension FrontUpside down fork
Suspension RearLinkage type monoshock
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc
ABSDual Channel
Wheels TypeSpoke
FrameSteel, Twin spar tubular frame
Tubeless TyreYes
Tube Navigation AssistYes

Next Royal Enfield.

Leave a Comment